फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































टाटा स्टील कमान वाले इलाके शुक्रवार की शाम ब्लैक आउट हो गए. लोग कुछ समझ पाते तब तक टाटा स्टील से आग की लपकें और कई चर्चाएं होने लगी. अंधेरा छाने से लोग परेशान हो गए. टीएमएच से लेकर बड़े अस्पताल, टाटानगर स्टेशन में अंधेरा छा गया, हालांकि कुछ मिनटों में यहां वैकल्पिक बिजली चालू हो गई, लेकिन बस्ती इलाके अंधकारमय हो गए.
जानकारी के अनुसार जमशेदपुर शहर के सभी हिस्सों में शुक्रवार को अचानक बिजली कटने से ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान टाटा स्टील प्लांट से चिंगारी उठने की सूचना के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज़ हो गईं। वाट्सएप और अन्य प्लेटफार्मों पर यह खबर फैलने लगी कि टाटा स्टील प्लांट के बैटरी नंबर 8 और 9 में धमाका हुआ है, जिसके कारण पूरे शहर में बिजली गुल हो गई है।
हालांकि, टाटा स्टील ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि प्लांट में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह गैस रिलीज करने की नियमित प्रक्रिया थी, जो सुरक्षा मानकों के तहत की जाती है। इस प्रक्रिया के दौरान गैस को जलाकर बाहर किया जाता है, जिससे लोगों को चिंगारी दिखने लगी और उन्होंने इसे हादसे के रूप में देखा।
बिजली कटने के कारणों की जांच जारी है, और टाटा स्टील ने कहा है कि जल्द ही इस पर अधिकारिक जानकारी दी जाएगी। फिलहाल, शहर में बिजली बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।