फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के मुर्दा मैदान में बुधवार की रात चाकू बाजी में तीन युवक घायल हो गए. इनका इलाज मानगो के दया अस्पताल में चल रहा है. अफान के पेट में चाकू लगा है, जबकि अन्य दो को आंशिक चोट लगी है. घायलों का नाम अफान, अरशलान और फरहान है।

वहीं हमलावरों का नाम आमिर, अरशलान, जैद सहित अन्य हैं. तीन महीने पहले ही इनके बीच विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर करीब 30 की संख्या में युवक जिनका नेतृत्व व अन्य कर रहे थे. वे आए और मुर्दा मैदान के पास बैठे अफान सहित अन्य पर हमला कर दिया.

उसके बाद इस इलाके में भगदड़ मच गयी. आमिर हाथ में चाकू लिए हुए था. इसके अलावा अन्य दूसरे हथियारों से लैश थे. आमिर को आजादनगर के कुछ दबंगों के द्वारा प्रश्रय दिया जाता है, जिनके चलते ही यह घटना घटी है. घटना की सूचना मिलते ही आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार मौके पर दया अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version