फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम में आए दिन चोरी की घटनाएं घट रही है. इसी क्रम में एक मरीज के परिजन द्वारा दूसरे मरीज के परिजन का मोबाइल चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. सीसीटीवी के माध्यम से चोरी हुए मोबाइल को उसके मालिक ने ही उसे ढूंढ निकाला और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बारे में सरायकेला जिला के नारायणडीह के रहने वाले दीपक कुमार महतो ने बताया कि शनिवार से उसकी पत्नी एमजीएम अस्पताल में भर्ती है. रविवार की रात वह अस्पताल के प्रशासनिक विभाग प्रांगण में सोया हुआ था इसी बीच सबेरे 4:00 बजे देखा की उसका मोबाइल 1500 रुपया, आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजात बगल से नदारत है. इसके बाद उसने अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद सीसीटीवी में देखा तो एक युवक लाल रंग का गंजी पहना और काला रंग का चप्पल पहना हुआ है उसने सुबर 3 बजे से 4 बजे के बीच चार्ज हो रहे मोबाइल का चोरी कर लिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मतदाता जागरूकता को लेकर बनी लघु फिल्म ‘छुट्टी’ का प्रदर्शन

युवक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

यह देखने के बाद उसने अस्पताल परिसर में ढूंढना शुरू किया. उसके बाद सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी धर दबोचा. काफी पूछताछ के बाद उसने बताया कि उसका नाम बबलू गोप है और चांडिल का रहने वाला है उसकी मां भी अस्पताल में ही भर्ती है मोबाइल उसके पास नहीं है, उसने अपने एक दोस्त को दे दिया है जो सोनारी टुल्लू भट्ठा का रहने वाला है.
इसके बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने साकची थाना फिर उसके परिजनों को सूचना दी जिनके अस्पताल पहुंचने के बाद उसके परिजनों के द्वारा अपने स्तर से पता कर चोरी किए गए मोबाइल को वापस कर दिया. इधर पुलिस भी अस्पताल पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version