फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मतदान एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है और इसके महत्व को समझाने के लिए ‘छुट्टी’ नामक एक लघु फिल्म जमशेदपुर के युवा रंगकर्मियों द्वारा बनाई गई है. यह फिल्म झारखंड के मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने वाले अभियान को बल देने के उद्देश्य से निर्माण की गई है. ‘छुट्टी’ फिल्म का निर्देशन जमशेदपुर के युवा रंगकर्मी प्रेम दीक्षित ने किया है, जो गीता थिएटर के सचिव, एक प्रतिष्ठित लघु फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं. इसे लिखा है सुरज धीबर ने जो जमशेदपुर रंगमंच में उभरता कलाकार हैं जिसने अपने लेखन से महत्वपूर्ण संदेश को पेश करने की कोशिश की हैं. लघु फिल्म में बतौर कलाकार झारखण्ड रत्न सम्मान से सम्मानित गीता कुमारी, के. दिव्या, श्यामली धीबर, आलोक लकडा और अन्य कलाकारों ने शानदार अभिनय करते हुए अपनी-अपनी भूमिका निभाई है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : झारखंड स्टेट योगसना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में राज्यभर से 400 प्रतिभागी हुए शामिल

यह फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है

इस लघु फिल्म का निर्माण ‘डी+डी एसोसिएशन लघु फिल्म प्रोडक्शन’ के बैनर तले किया गया है. यह संगठन उत्कृष्ट फिल्मों का निर्माण एवं कला संस्कृति एवं समाज में जागरूकता कार्य करने के लिए जाना जाता है. ‘छुट्टी’ इसका एक प्रमुख उदाहरण है. मतदान के महत्व को समझाने के लिए इस फिल्म में अद्भुत कहानी, शानदार अभिनय और संदेश को लेकर एक व्यापक प्रयास किया गया है. यह फिल्म समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए यूट्यूब पर उपलब्ध है, जिससे मतदान में लोगों की भागीदारी में वृद्धि हो सके. ‘छुट्टी’ फिल्म को यूट्यूब चैनल तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉम पर देख सकते हैं. आशा है कि यह फिल्म आपके दिलों को छूने और आपको मतदान के महत्व को समझाने में सहायक होगी. ‘छुट्टी’ फिल्म की जानकारी और इसके प्रदर्शन के सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए आप गीता थिएटर या डीडी एसोसिएशन के सोशल मीडिया प्लेफॉम पर संपर्क कर सकते है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version