फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील द्वारा आयोजित जैम स्ट्रीट के कार्यक्रम में फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की पूरी टीम ने संगठन के बैनर तले अपना एक स्टॉल लगाया। जहां जैम स्ट्रीट में आए सभी दर्शकों का फोटो शूट फ्री में किया गया और उनके फोटो को क्यूआर कोड के माध्यम से प्रोवाइड करके संगठन के प्रति लोगों का दिल जीतने का काम किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से सभी फोटोग्राफरों ने लगभग शहर के 350 लोगों का फोटो शूट किया गया। शहर के जितने भी लोगों का फोटो शूट हुआ। उन्होंने संस्था की काफी सराहना की। इस फोटोशूट में बच्चों और बुजुर्गों ने अपनी भागीदारी काफी बढ़-चढ़कर दिखाई।
इस कार्यक्रम में संस्था के सभी अधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष आनंद सिंह, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, सह-सचिव राजेश रोशन एवं बलराम सरदार, कोषाध्यक्ष शिव शंकर गोराई, सह कोषाध्यक्ष विनय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य रणजीत सिंह गबरी, ओम प्रकाश शर्मा, रजनीश उपाध्याय, रवि कुशवाहा, हरि नारायण प्रसाद एवं नंदू रजक साथ ही संस्था के वरिष्ठ फोटोग्राफर दीदार सिंह भोगल, बाबूलाल प्रसाद, महेश कुमार आदि सदस्य शामिल हुए।
