- डॉग लवर्स के लिए खुशी की खबर, सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार की सुविधा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड का पहला PET CREMATORIUM अब बनकर तैयार हो गया है, जो डॉग लवर्स के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है. अब लोग अपने पालतू कुत्तों का अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक कर सकते हैं. यह crematorium पूरी तरह से गैस संचालित होगा और इसमें सिर्फ 40 मिनट में अंतिम संस्कार पूरा हो जाएगा. टाटा कैनाल का यह हिस्सा अब मरीन ड्राइव स्थित टाटा जू गेट से जुड़ा होगा. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने इसका उद्घाटन किया और कहा कि झारखंड में इस क्रिमेटोरियम की लंबे समय से मांग थी, जिसे अब पूरा किया गया है. यह क्रिमेटोरियम सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरकार ने मेरे सवालों का घोर आपत्तिजनक उत्तर दिया – सरयू राय