पंडित दीनदयाल उपाध्याय कन्वेंशन सेंटर नामकरण के कारण मंत्री बन्ना गुप्ता नहीं होने दे रहे उद्घाटन : विकास सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

11 फरवरी 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कदमा में बहुउद्देशीय कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास किया था. साथ ही तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की थी, कि बहुउद्देशीय कन्वेंशन सेंटर का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय कन्वेंशन सेंटर रखा जाएगा. योजना का शिलान्यास किए हुए लगभग सात वर्ष पूरे होने को है. भाजपा नेता विकास सिंह ने तंज कसते हुए कहा की सात वर्ष में तो बीरबल की खिचड़ी भी तैयार हो जाती पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय बहुउद्देशीय कन्वेंशन सेंटर जनता को समर्पित नहीं हुआ.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटा-गुवा सवारी गाड़ी को भाया सीकेपी चलाने की मांग, जीएम को ओबीसी संघ ने दिया ज्ञापन

भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की कदमा फूड प्लाजा के स्थान को पिछले कार्यकाल में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दखल कर अपने कब्जे में ले लिया था. बाद में सरकार के द्वारा उसे मुक्त कर वहां कन्वेंशन सेंटर की बुनियाद रखी गई थी. विकास सिंह ने जिला प्रशासन से आरटीआई के माध्यम में जानना चाहा कि आखिर कौन सी ऐसी प्रस्तुति उत्पन्न हो गई है कि कन्वेंशन सेंटर जनता के हवाले सात वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया.

विकास सिंह ने कहा तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बहुउद्देशीय कन्वेंशन सेंटर का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय कन्वेंशन सेंटर रखने की घोषणा की थी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से नफरत करने वाले वर्तमान विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने पावर का दुरुपयोग कर बहुउद्देशीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन में रोड़ा अटका रहे हैं. विकास सिंह ने कहा कि आईएएस रैंक की अधिकारी भी कानून को हाशिए में रखकर करोड़ों की सरकारी संपत्ति का बंटाधार कर रहे हैं. नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर धीरे-धीरे जर्जर होते जा रहा है मंत्री अपने लाभ के हिसाब से कन्वेंशन सेंटर के डिजाइन में भी परिवर्तन करवा दिया इसके साथ ही बीच-बीच में उसका दुरुपयोग भी कर रहे हैं. करोड रुपए की लागत से बनी यह संपत्ति जनता की संपत्ति है, इसलिए विकास सिंह ने जमशेदपुर के उपायुक्त से आरटीआई के माध्यम से बहुउद्देशीय कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन और कार्य की अध्धतन जानकारी मांगी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version