चिकित्सीय सुविधाओं, संसाधनों, दवा की उपलब्धता आदि की जांच कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर किये जाने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारियों ने जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में अवस्थित स्वास्थ्य केंद्रों/ उपकेंद्रों का निरीक्षण कर आमजनता को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं, उपलब्ध संसधानों, दवा की उपलब्धता आदि की जांच किया।
इस क्रम में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने पोटका प्रखंड में सीएचसी पोटका, हल्दीपोखर व खैरपाल में स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद ने बहरागोड़ा के गण्डानाटा स्वास्थ्य केंद्र, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय धावड़िया ने बहरागोड़ा में पीएचसी मानुषमुडिया, सीएचसी बहरागोड़ा, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो ने डुमरिया में कुमड़ाशोल तथा अन्य ने धालभूमगढ़ सीएचसी, बिरसानगर में स्वास्थ्य केंद्र, कुमरूम बस्ती में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, मानगो में अर्बन सीएचसी, तथा गोविंदपुर में अर्बन पीएससी का निरीक्षण किया।
सिविल सर्जन ने बताया गया कि औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों/ उप केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की जांच के अलावा उपलब्ध संसाधनों, चिकित्सकों व पारामेडिकल स्टाफ के उपस्थिति की जांच की गई। सभी स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्रों में संबंधित एमओआईसी, सीएचओ, एएनएम व अन्य पारा मेडिकल स्टाफ की अनिवार्य उपस्थिति को लेकर निर्देशित किया गया है। बिना किसी सूचना एवं पूर्वानुमति के अपने प्रतिनियुक्ति स्थल से गायब नहीं रहेंगे। कुछ केन्द्रों में पेयजल, बिजली, स्टाफ की कमी, खराब ग्लूकोमीटर, डेंटल चेयर नहीं होने तथा रजिस्टर अद्यतन नहीं थ. इस बाबत एमओआईसी को सिविल सर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर जल्द अपेक्षित कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।