फतेह लाइव, रिपोर्टर
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने 19 फरवरी को सीपी स्कूल, सोनारी में एक व्हाइट बोर्ड दान किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा और क्लब की अध्यक्ष पापिया चटर्जी ने किया. सीपी स्कूल में व्हाइट बोर्ड की कमी के कारण विद्यार्थियों को पढ़ाई में कठिनाई हो रही थी. इस व्हाइट बोर्ड के दान से शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी. डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा ने इसके महत्व पर बात करते हुए विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : Disobeying SSP’s order : परसुडीह थाना की दबंग मुंशी नीतु कुमारी, एसएसपी के आदेश को भी ठेंगा
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष पापिया चटर्जी, उपाध्यक्ष सनोबर हसन, डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा, पीपी उर्वशी वर्मा, संपादिका उषा महतो, पीपी बबीता केडिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.