फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने *बाल कल्याण विद्या मंदिर* में राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति महिपाल द्वारा निर्धारित “मेरी किताब” परियोजना का सफल क्रियान्वयन किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत जरूरतमंद विद्यार्थियों के बीच 50 “मेरी किताब” कॉपियों का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को स्वास्थ्य और पढ़ाई से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ भी प्रदान की गईं।
इस अवसर पर जिला 325 की जिला सचिव निभा मिश्रा, अध्यक्ष सनोवर हसन, उपाध्यक्ष उर्वशी वर्मा, अरुणा सिंह तथा अनूप सोहनवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। विद्यालय की अन्य सदस्यगणों की भी सक्रिय उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल और प्रभावशाली बनाया।
यह आयोजन बच्चों के समग्र विकास की दिशा में क्लब की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।