• चिकित्सा सहायता के लिए नवजात शिशु के लिए जरूरी उपकरणों का हुआ वितरण

फतेह लाइव, रिपोर्टर

इनर व्हील क्लब- जमशेदपुर वेस्ट ने आज एक और महत्वपूर्ण मानविक पहल की शुरुआत की. इस पहल के तहत, शिशु के जन्म के समय मां की कोख में नवजात के हार्ट बिट की परिमाप करने के लिए डाप्लर मशीन, शिशु के स्वास संबंधी सुविधा के लिए नेबुलाइजर मशीन तथा रोगियों के आवागमन के लिए व्हील चेयर मर्सी अस्पताल, जमशेदपुर को प्रदान की गई. यह उपकरण अस्पताल में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान क्लब की अध्यक्ष पापिया चटर्जी ने अस्पताल के प्रशासन प्रमुख सिस्टर जेसी के हाथों सौंपे. इस अवसर पर अस्पताल के शिशु रोग, प्रसूति और अन्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : एनटीटीएफ के 4 छात्रों का प्लेसमेंट में शानदार प्रदर्शन, संस्थान गौरवान्वित

चिकित्सा उपकरणों का वितरण अस्पताल के विभिन्न विभागों के लिए बेहद उपयोगी

इस वितरण कार्यक्रम में क्लब के डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा, उपाध्यक्ष सनोबर हसन, सचिव अंतरा चक्रबर्ती, आईएसओ निवेदिता सिन्हा, क्लब एडिटर उषा महतो, पूर्व अध्यक्षा उर्वशी वर्मा एवं अमिता सिन्हा के साथ अन्य वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे. यह पहल मर्सी अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है और इससे स्थानीय समुदाय को बड़ी राहत मिलेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version