फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इनर व्हील क्लब आफ़ जमशेदपुर वेस्ट के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य था, महिलाओं को स्तनपान के लिए जागरूक करना तथा उन्हें प्रोत्साहित करना। इस सभा में डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा ने स्तनपान कि विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह दिवस हर वर्ष अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आईएसओ निवेदिता सिन्हा, सचिव अंतरा चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष सनोवर हुसैन, संपादिका उषा महतो और सदस्या अनिंदिता बेरा, रजनी गन्टा, बर्नाली लाहिड़ी, अनुसोहंन पाल तथा जया चौधरी का स्वतःस्फूर्त योगदान रहा।