फतेह लाइव, रिपोर्टर.

देश के अमर शहीद खुदीराम बोस के जयंती को देश भर में मनाया गया। वहीं जमशेदपुर में भी आम से लेकर खास लोगों ने अमर शहीद को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर के युवा बुद्धिजीवि सेवा समिति ने इस मौके पर विशाल मोटरसाईकल रैली का आयोजन किया। बागुनहातू फूटबाल मैदान से यह रैली निकाली गई, जो भुइयांडीह दुर्गा पूजा मैदान पहुंची।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : “बंग बंधु” की केंद्रीय अध्यक्ष अपर्णा गुहा के नेतृत्व में खुदी राम बोस को दी गई श्रद्धांजलि

जहां बंग बंधु संस्था के सैकड़ों सदस्य शहर भर से इस रैली में शामिल हुए और रैली सीधे मानगो स्थित खुदीराम बोस के प्रतिमा स्थल पर पहुंची। जहां सभी ने शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष तरुण डे ने बताया की खुदीराम बोस देश के वैसे शहीद थे, जिन्होने बाल आयु में ही देश के लिए अपनी शहीदी दे दी थी। वैसे महान बलिदानी से आज हम युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version