Jamshedpur.
आरएसबी परिवार के लिए महिला दिवस सिर्फ एक दिवस नहीं है बल्कि ये हमारे प्रबंधन की सोच का आइना भी है. इस वर्ष की थीम ” एंब्रेस इक्विटी” की थीम पर ही आरएसबी प्लांट 3 में भी इस बार का महिला दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में न सिर्फ आरएसबी की महिला कर्मचारियों ने उत्साह दिखाया बल्कि कर्मचारियों के प्रतिभावान परिवार के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. हर बार की तरह ही इस बार भी हमने नारी सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया, जिनमे प्रमुख नाम है, पद्मश्री छूटनी महतो, द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित पूर्णिमा महतो, तथा आदिम जनजातियों के उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली रानी सबरीन का. इनके अलावा इस अवसर पर विभिन्न शिक्षाविद, कलाकार और समाजसेवी भी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख है, प्रतिभा मोहंती तथा सुमन प्रसाद. सुमन प्रसाद ने महिला दिवस की थीम पर ही अर्धनारीश्वर भगवान शिव की लाइव पेंटिंग बना कर लोगों का दिल जीत लिया. प्लांट की ….नारी हूं कमजोर नहीं के थीम पर अपनी प्रस्तुति दी. करीब 3 घंटे चले इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा महिला कर्मियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई.
इस अवसर पर अभिभावक के रूप में वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस के बेहरा तथा उनकी पत्नी संगीता बेहरा भी उपस्थित थे. अपने संबोधन में एस के बेहरा ने न सिर्फ महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया बल्कि आने वाले समय में कंपनी के कार्यबल में महिलाओं को संख्या को 30% से बढ़ाने की इच्छा भी जताई.

