विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर महिलाओं के सम्मान में आयोजित होगा भव्य होली मिलन समारोह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन महिलाओं के सम्मान और एकजुटता को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है. विधायक पूर्णिमा साहू की पहल पर यह समारोह 8 मार्च, शनिवार को संध्या 5:30 बजे से सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित होगा. समारोह के लिए महिला मोर्चा द्वारा विभिन्न मंडलों में बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि इस आयोजन को भव्य रूप से मनाया जा सके. गुरुवार को बारीडीह मंडल की महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा देवी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें आयोजन की सफलता के लिए रूपरेखा तैयार की गई और महिलाओं ने कई सुझाव भी दिये.
विधायक पूर्णिमा साहू ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र की महिलाओं को एक मंच देने का अवसर प्रदान करेगा, जहां वे अपनी सांस्कृतिक परंपराओं और एकजुटता का उत्सव मनाएंगी. उन्होंने बताया कि इस समारोह में सभी माताओं और बहनों को ससम्मान आमंत्रित किया गया है, जहां वे होली के रंग, फगुआ गीत-संगीत और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेंगे. इस आयोजन की सफलता के लिए महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, उर्मिला दास, रूपा देवी, बिमला साहू, संजना साहू, सुधा यादव, सीलु साहू जैसे सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हैं.