फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम हेतु जिला खनन कार्यालय द्वारा सघन छापेमारी की गई। इस दौरान गालूडीह थाना अंतर्गत मौजा घुटिया में बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये अवैध रूप से ईंट भट्ठा संचालन करते हुए पाया गया। साथ ही स्थल पर कोयला खनिज का भंडारण लगभग 60 MT, 8000 घन मीटर मिट्टी का भंडारण पाया गया तथा 3000 कच्चे इट का निर्माण पाया गया।
स्थल पर पाए गए भंडारित खनिजों को जप्त करते हुए जिम्मेनामा पर सौंपते हुए अवैध इट भट्ठा संचालनकर्ता के विरुद्ध गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत ग्राम पुनश्या में लगभग 35,000 Cft बालू खनिज का अवैध भंडारण पाया गया, जिसे जप्त करते हुए सुरक्षार्थ ग्राम प्रधान को जिम्मेनामा पर सौंपते हुए अवैधकर्ता के विरुद्ध गुड़ाबांदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।