- विधायक पूर्णिमा साहू ने सरकार से श्रमिकों के लिए राहत राशि बढ़ाने की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की स्थिति पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने विधानसभा में सवाल उठाया. उन्होंने श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग से यह पूछा कि सरकार श्रमिकों की सहायता के लिए किस प्रकार की योजनाएं चला रही है. विधायक ने खासकर अंत्येष्टि सहायता योजना का जिक्र करते हुए मांग की कि असंगठित श्रमिकों की सामान्य मृत्यु पर ₹25,000 की सहायता राशि दी जाए, न कि केवल ₹15,000, ताकि उनके परिवार को राहत मिल सके. हालांकि, सरकार ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, जिससे विधायक पूर्णिमा साहू ने नाराजगी व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लख खुशियाँ पातसाहियाँ, जे सतगुर नदर करे…
श्रमिकों के अधिकारों के लिए विधायक पूर्णिमा साहू ने उठाई आवाज
उन्होंने कहा कि सरकार का यह रवैया श्रमिकों के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है और इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार श्रमिकों के मुद्दों को गंभीरता से नहीं ले रही है. विधायक ने बताया कि कई प्रतिनिधि मंडल ने उनसे यह मुद्दा उठाने का अनुरोध किया था, लेकिन सरकार का नकारात्मक रुख निराशाजनक है. उन्होंने सरकार से पुनः विचार करने की अपील की और श्रमिकों के हित में ठोस कदम उठाने की मांग की.