फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रक्तदान एक महान कार्य है, इसे करने से किसी जरूरतमंद को जीवनदान भी मिलता है और रक्तदाता भी स्वस्थ रहते हैं. उक्त विचार हरदिल अजीज समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में स्व. लखि सरावगी एवं स्व. शशि सरावगी के स्मृति में रेड क्रॉस के पेट्रन रवि सरावगी के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया. उनके साथ समाजसेवी पूरबी घोष, रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन डीके घोष, शिवम सरावगी, एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने भी उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि श्री काले ने रक्तदाताओं को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : 9-जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी व एजेंट के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

108 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के साथ लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर नार्थ ने शिविर में अपनी सहभागिता की. कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया. रक्तदान शिविर में कुल 108 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. शिविर संयोजक रवि सरावगी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version