फहेत लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के लिए चल रहे नामांकन के बीच जमशेदपुर के तीन कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. इनमें उद्योगपति दीपक भालोटिया, संजय पलसानिया और राजू भालोटिया शामिल है. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने राजू भालोटिया के सोनारी स्थित आशियाना आवास पर , संजय पलसानिया के बिरसानगर जोन नंबर तीन स्थित आवास और दीपक भालोटिया के जुगसलाई स्थित आवास समेत कई व्यवसायिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.इनकम टैक्स की टीम सुबह छह बजे ही एक साथ सभी ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची. इन उद्योगपतियों के आवास में किसी को भी दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है और ना ही किसी को बाहर जाने की अनुमति है. टीम जरुरी दस्तावेजों को खंगाल रही है.
आयकर टीम को कुछ कागजात मिले है. इधर गिरिडीह में भी आयकर की टीम छापामारी कर रही है. गिरिडीह के बरगंडा स्थित शारदा बुक के मनीष वर्णवाल और शैलपुत्री कंपनी के मालिक के आवास में इनकम टैक्स विभाग की छापामारी की. यह छापेमारी सुबह 6 बजे से दोनों के आवास पर टीम पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया. इस संबंध में बताया जाता है कि वहां से भी काफी सारे गलत तरीके के निवेश और आय से अधिक की संपत्ति के बारे में पता चला है. इसको लेकर जानकारी अभी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है.