फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में सुबह 10 बजे से कमेटी मीटिंग संपन्न हुई। यह मीटिंग एक रूटीन मीटिंग के तौर पर आयोजित की गई थी। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने किया तथा विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह ने किया। सभी कमेटी मेंबरों ने बारी-बारी से अपने क्षेत्र के समस्याओं को बैठक में रखा। साथ ही साथ सभी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त किया की पिछले छह साल से जो मल्टी स्किल स्कीम बंद था। उसे अध्यक्ष महामंत्री के प्रयासों से आरंभ किया गया और इस माह हर विभाग में इसका लाभ मिल रहा है।

साथ ही साथ यूनिफॉर्म में जो बदलाव किया गया और गुणवत्तापूर्ण यूनिफार्म एस कुमार का वितरण किया जा रहा है उससे मजदूर काफी संतुष्टि है तथा इसे सराहा भी जा रहा है। अस्पताल में भी नए टीएमटी मशीन लग गए हैं इसके लिए अस्पताल के कमेटी मेंबरों ने अध्यक्ष महामंत्री को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में जल्द से जल्द अप्रेंटिस का वैकेंसी हो इसकी मांग भी बैठक में रखी गई। सभी के बातों को सुनने के बाद महामंत्री श्री आरके सिंह ने अपने भाषण में कहा आप सबके सुझाव एवं समस्याओं का निराकरण करने के लिए उचित प्लेटफार्म पर बातों को रखेंगे एवं उसका निराकरण के लिए प्रयास किया जाएगा।

अप्रेंटिसशिप आरंभ करना एवं पहले से जो अप्रेंटिस किए हुए हैं और अभी जॉब में नहीं है कुछ टीएमएसटी समाप्त किए हुए छात्रों के संबंध में भी यूनियन गंभीर है और जल्द से जल्द इनको भी सही रास्ता निकालने का काम यूनियन करेगी। आप सब अनुशासित रूप से कर्मचारियों की समस्या के निदान के लिए लगातार प्रयास करते हैं यही यूनियन की ताकत है। वही हमारे दो साथी पीके मोहंती एवं चलपत रे के रिटायरमेंट से दो कमिटी मेंबर्स का स्थान रिक्त हुआ है। महामंत्री द्वारा बैठक में प्रस्ताव लाया गया की रिक्त पदों पर निबंध संविधान के तहत चुनाव कराने की प्रक्रिया आरंभ की जाए। जिस पर सदन में उपस्थित सभी लोगों ने सहमति प्रदान किया।

अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपने अध्यक्ष के भाषण में कहा कि हम लोग लगातार आपके द्वारा चिन्हित समस्याओं का निदान करने का प्रयास करेंगे। कुछ प्रयास आप लोग नजर भी आ रहे होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त किया की दो जिन दो स्थानों पर चुनाव संपन्न करनी है वहां से अच्छे लोग प्रतिनिधि के रूप में चुनकर सामने आएंगे और हमारी यूनियन को ताकत प्रदान करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन हरदीप सिंह सैनी ने किया मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version