- टिल इन्फिनिटी प्रोडक्शन का यह वीडियो परीक्षा परिणाम के बाद अवसाद में जाने वाले छात्रों को देता है उम्मीद का पैगाम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर की टिल इन्फिनिटी प्रोडक्शन कंपनी द्वारा तैयार किया गया म्यूजिक वीडियो “जाने दे” 11 अप्रैल को यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया. इस म्यूजिक वीडियो में उन छात्रों की भावनाओं और संघर्षों को उजागर किया गया है जो परीक्षा में असफल होने पर मानसिक तनाव और अवसाद का शिकार हो जाते हैं. कई बार यह दबाव इतना अधिक होता है कि छात्र आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठा लेते हैं. “जाने दे” वीडियो इस मानसिकता को बदलने और एक सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से बनाया गया है. यह वीडियो बताता है कि असफलता अंत नहीं है, बल्कि एक नया आरंभ हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डोबो में सड़क हादसे में घायल हुए जुनैद की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत
युवाओं के लिए उम्मीद की किरण बनकर आया है “जाने दे” म्यूजिक वीडियो
इस प्रेरणादायक वीडियो की कहानी सौरव पाल ने लिखी है, जबकि निर्देशन और पटकथा बिश्वरूप हाउलादार द्वारा की गई है. सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग मानस रॉय ने संभाली है, जो इस वीडियो में फीचर्ड कलाकार अर्णव राय के साथ संगीत निर्माण और गायन की भूमिका में भी हैं. गीत के बोल बिश्वरूप हाउलादार ने लिखे हैं और संगीत संयोजन मानस रॉय व सौरव पाल ने किया है. वीडियो का उद्देश्य युवाओं को आत्म-स्वीकृति, मानसिक मजबूती और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा देना है.