- श्याम सुंदर स्वाइन ने रथ यात्रा और कलश यात्रा में शामिल होने का किया आह्वान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जगन्नाथ मंदिर खासमल कमेटी के चेयरमैन श्याम सुंदर स्वाइन ने बताया कि इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा निकाली जाएगी. इसके पूर्व 11 जून को कलश यात्रा खासमल स्थित जगन्नाथ मंदिर से गोलपहाड़ी स्थित शिव मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी. मंदिर सचिव टी के मिश्रा के अनुसार भोग कूपन 200 रुपये शुल्क देकर प्राप्त किया जा सकता है. सभी माता बहनों से अनुरोध है कि वे इस कलश यात्रा में अवश्य शामिल हों और कलश के लिए 51 रुपये शुल्क देकर मंदिर में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पृथ्वी पार्क मानगो में विश्व पर्यावरण दिवस पर सिविल डिफेंस ने किया पौधारोपण
मंदल कमेटी के डॉ. राजू मोहंती भी इस आयोजन में शामिल होंगे. रजिस्ट्रेशन सुबह 8 बजे से शुरू होगा और स्थान जगन्नाथ मंदिर खासमल है. माता बहनों से आग्रह है कि वे पीले या लाल रंग की साड़ी पहनें और काले रंग के वस्त्र न पहनें. इससे धार्मिक आयोजन की गरिमा बनी रहेगी.