फतेह लाइव, रिपोर्टर.
वैसाखी 2025 में सर्वसम्मति से चुने गए जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा के नए प्रधान जरनैल सिंह को सीजीपीसी द्वारा कड़ा रुख अपनाने के बाद पूर्व प्रधान जगजीत सिंह जग्गा की अनुपस्थिति में सीजीपीसी के मुख्य सलाहकार एवं टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर के माध्यम से गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय, गुरु घर की गोलक एवं अलमारी की चाबियां सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह को सौंप दी गई. उसके बाद दिन के 11 बजे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों ने जेम्को गुरुद्वारा में पहुंचकर नए प्रधान जरनैल सिंह, चेयरमैन जागीर सिंह,जरनेल सिंह नागोके एवं अन्य कमेटी के अधिकारियों की मौजूदगी में सरदार भगवान सिंह द्वारा चाबियां सौंप दी गई.
भगवान सिंह ने कहा कि अभी केवल चाबियां सौंपी गई है. बाकी आय व्यय का पूरा ब्यौरा इस महीने के अंत तक देने का वादा किया है. इस मौके पर आजाद बस्ती गुरुद्वारा के प्रधान जरनैल सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों का आभार प्रकट किया. साथ ही भविष्य में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ मिलकर समाज की समस्याओं का निराकरण करते रहने का संकल्प दोहराया.
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के अलावा चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखविंदर सिंह,सुरेंद्र सिंह शिंदे, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, जेम्को गुरुद्वारा कमेटी से प्रधान जरनैल सिंह, चेयरमैन जागीर सिंह,जरनेल सिंह नागोके, शरणजीत सिंह, सुखदेव सिंह सरली, सरदूल सिंह, चरण सिंह, सरजीत सिंह, महासचिव गुरविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह सैनी, सुरजीत सिंह नागोके, अमरजीत सिंह, निरवैर सिंह, बलविंदर सिंह, दिलबाग सिंह, सतबीर सिंह, जग्गा सिंह, अमरदीप सिंह, राजपाल सिंह, बलदेव सिंह वकील, जगराज सिंह आदि कई अन्य लोग उपस्थित थे.