जेम्को गुरुद्वारे में अकाली दल के द्वारा अमृत संचार कराया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गुरुद्वारा साहब जेम्को आजाद बस्ती परिसर में अकाली दल जमशेदपुर के द्वारा रविवार को अमृत संचार कार्यक्रम आयोजन किया गया था. इस दौरान शहर के 28 सिख को अमृत छक्काया गया. अकाली दल जमशेदपुर के ज्ञानी जरनैल सिंह, सुखदेव सिंह, रविंद्र सिंह, गुरुदेव, रविंद्र, चरणजीत सतपाल, गुरुदेव, अमरजीत सिंह ने अरदास के बाद सभी को अमृत पान कराया. अमृत छकने वालों में 16 महिलाएं और 12 पुरुष शामिल है.
और उन्होंने बताया कि आज हजारों की संख्या में लोग समागम में उपस्थित हुए थे.