- खालसा सज्जन दिवस के अवसर पर कीर्तन दरबार के बाद किया गया सम्मान, समूह संगत ने दीं शुभकामनाएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर
खालसा सज्जन दिवस के पावन अवसर पर रविवार को जेम्को गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया. रागी जत्था भाई जसवीर सिंह ने मधुर गुरबाणी कीर्तन से समूह संगत को आध्यात्मिक आनंद में सराबोर कर दिया. कीर्तन दरबार के उपरांत संगत के जयकारों के बीच सरदार जरनैल सिंह को सर्वसम्मति से जेम्को गुरुद्वारा का नया प्रधान चुना गया. संगत के समर्थन से उन्हें यह दायित्व सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से बनाई गई फेक फेसबुक आईडी, जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
गुरुद्वारा में प्रधान चयन से पहले हुआ श्रद्धापूर्ण कीर्तन दरबार
गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी भाई जगविंदर सिंह खालसा ने सरदार जरनैल सिंह को सरोपा देकर सम्मानित किया और उन्हें धार्मिक एवं सामाजिक सेवा में सतत सक्रिय रहने का परामर्श दिया. तत्पश्चात अरदास हुई और गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच वितरित किया गया. इस पावन अवसर पर जागीर सिंह सरली, शरणजीत सिंह, सरदूल सिंह, गुरुचरण सिंह, नरेंद्र सिंह, दलजीत सिंह, सरजीत सिंह, करम सिंह, कुलदीप सिंह, बलबीर सिंह, करनदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रही.