• फेक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट या असामान्य मैसेज मिलने पर तुरंत रिपोर्ट कर ब्लॉक करें, साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी “IA S (Ananya Mittal)” बनाई गई है, जिसमें उनकी असली तस्वीर लगाकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने इस फर्जी आईडी को लेकर जनता से सतर्क रहने की अपील की है. अगर किसी को इस फेक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट या किसी प्रकार का असामान्य मैसेज प्राप्त होता है, तो वह इसे तत्काल रिपोर्ट कर ब्लॉक कर दें. साथ ही यदि किसी तरह का आर्थिक सहयोग या मदद मांगी जाती है तो उसमें बिल्कुल शामिल न हों.

इसे भी पढ़ें Patna : भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय के जन्मदिन समारोह में जुटे सितारे, रवि शंकर तिवारी ने किया सम्मानित

साइबर ठगी से बचाव के लिए आमजन को किया जा रहा जागरूक

इस संबंध में बिष्टुपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और जिला प्रशासन द्वारा साइबर सेल को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त श्री मित्तल ने कहा कि दोषियों को जल्द चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. आमजन से अपील की गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रोफाइल की सत्यता जांचे बिना संवाद या आर्थिक लेन-देन न करें. प्रशासन इस तरह की धोखाधड़ी से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version