- नव निर्मित शिव मंदिर की भूमि पूजन प्रक्रिया में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जेम्को बस्ती, मिश्रा बागान में गुरुवार को श्री श्री महादेव स्थानम निर्माण समिति द्वारा नव निर्मित शिव मंदिर का भूमि पूजन अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस पावन अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, श्रद्धालुओं और निर्माण समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. भूमि पूजन के दौरान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान से पूजा की प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने भगवान शिव की आराधना करते हुए नए मंदिर के सफल निर्माण और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी पुलिस निरीक्षकों और थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
शिव मंदिर के भूमि पूजन से क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल
निर्माण समिति के अध्यक्ष रतन किशोर मिश्रा ने भूमि पूजन के उपरांत उपस्थित सभी श्रद्धालुओं से बात करते हुए कहा कि यह मंदिर केवल एक पूजा स्थल नहीं होगा, बल्कि यह क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र भी बनेगा. इस भव्य आयोजन के दौरान क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों जैसे कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट आरके सिंह, शशि भूषण, नीरज झा, रमेश सिंह, शिवम दुबे, करनदीप सिंह, दीप झा, मनीष कुमार, जनाद ठाकुर, संतोष झा, विजय झा एवं अन्य बस्ती के श्रद्धालु उपस्थित रहे. भूमि पूजन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया.