• जिला शिक्षा अधिकारियों ने विद्यालय की सुविधाओं का जायजा लिया, शीघ्र निर्माण का दिया आश्वासन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडे एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने जेम्को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालीमाटी का दौरा किया. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय श्रीवास्तव ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में जुस्को द्वारा प्रदान किए गए पेयजल कनेक्शन की स्थिति, विद्यालय की आधारभूत संरचनाओं की स्थिति और छात्रों के कल्याण से जुड़ी व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करना था. अधिकारियों ने विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया और शिक्षकों से पाठ्यक्रम और शिक्षण विधियों पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें :  Potka : पालिडीह में वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 235वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

जर्जर भवन ध्वस्त करने और विकास की दिशा में कदम उठाए जाएंगे

निरीक्षण के दौरान, जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि विद्यालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए जल्द ही भवन का निर्माण किया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया और शिक्षकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करने की अपील की. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भी उपस्थित थे और उन्होंने विद्यालय से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. लियो क्लब ऑफ जमशेदपुर स्पार्क्स ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में मिट्टी के घड़े वितरित किए. इस मौके पर करनदीप सिंह, अंजू वर्मा, रोहित कुमार और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version