फतेह लाइव, रिपोर्टर 

जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है. पूर्व में 20 अप्रैल को चुनाव होना था जिसे बदलकर 10 मई कर दिया गया है. 10 मई को सुबह 8 बजे से 3 बजे तक चुनाव संपन्न होगा. इसके साथ ही शाम 6 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा जिसके बाद परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी. जानकारी देते हुए चुनाव पर्यवेक्षक अमर सिंह और धर्मेंद्र नारायण ने बताया कि किन्ही कारणों से चुनाव के तारीख में बदलाव किया गया है.

पर्यक्षकों ने बताया कि 15, 16 और 18 अप्रैल को सुबह 10 से 12 बजे तक नॉमिनेशन फार्म की बिक्री होगी. 20 अप्रैल को जमा फार्म की स्क्रुटनी की जायेगी जिसके बाद 23 मई को  उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जायेगी.  24 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते है. 25 अप्रैल को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट प्रकाशित की जायेगी. 10 मई की सुबह 2 बजे से 3 बजे तक चुनाव होंगे और शाम 6 बजे से मतगणना होगी.

इसके लिए चुनाव प्रभारी राम सुभाग सिंह को बनाया गया है जबकि चुनाव संपन्न कराने के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है जिसमे विनोद अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह और सतीश चंद्र बरनवाल को शामिल किया गया है. वहीं ऑब्जर्वर की ओर से 5 सदस्यीय बनाई गई है जिसमे जेजेएम राजू, मनोज सिंह, सुनील सिंह, रंजनधारी सिंह और आर रमेश राव को शामिल किया गया है. इसके अलावा रंजनधरी सिंह को प्रवक्ता बनाया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version