फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने टाटा कंपनी प्रबंधन के अधिकारीयों पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है और इसके खिलाफ आंदोलन कि चेतावनी भी दी है. इनके द्वारा शुक्रवार को कंपनी के बर्मामाइंस पार्किंग गेट पर जोरदार सांकेतिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई. वहीँ इसके बाद यूनियन के तमाम पदाधिकारियों ने एक बैठक यूनियन कार्यालय में किया. यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने बताया कि सरकारी नियमों के तहत ट्रेलर का रजिस्ट्रेशन 15 वर्षो के लिए मान्य होता है, जबकि टाटा कंपनी प्रवधन ने इसे दरकिनार कर 10 वर्षो का नियम लागु कर दिया है. यानी जिन वाहनो कि उम्र 10 वर्ष हो चुकी है उसे कंपनी मे प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है और इसी का विरोध यूनियन कर रही है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिला प्रशासन

सरकारी नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रही है कंपनी

उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अपनी मनमानी कर रही है और ट्रेलर मालिकों के दमन का प्रयास कर रही है. जिसका विरोध इनके द्वारा किया जा रहा है. इन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी प्रबंधन इनके मांगों पर सोमवार तक गौर नहीं करती है तो मंगलवार से इनके द्वारा कंपनी पार्किंग गेट को अनिश्चित्कालीन बंद कर दिया जायेगा और उसपर भी बात नहीं बनी तो सामूहिक रूप से आत्मदाह की चेतावनी भी दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version