फतेह लाइव, रिपोर्टर
जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने हाई कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें कोर्ट ने टाटा स्टील को गोलमुरी केबुल टाउन और केबुल बस्ती में घर-घर व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन देने का आदेश दिया है. श्रीवास्तव ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन की मांग कर रहे थे. इस निर्णय से न केवल बिजली की पुरानी समस्या का समाधान होगा, बल्कि यहां के निवासियों को बेहतर जीवन यापन की सुविधा भी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : विराट दिव्यांग कैम्प 2 मार्च को जैन धर्मशाला में होगा आयोजित
गोलमुरी के निवासियों के लिए एक बड़ी जीत
विधायक सरयू राय के मार्गदर्शन में इस मामले को हाई कोर्ट तक पहुंचाया गया था. श्री राय ने टाटा स्टील से कई बार निवासियों के लिए घर-घर बिजली कनेक्शन देने की मांग की थी, लेकिन टाटा स्टील ने पहले अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की थी, जिसके कारण कनेक्शन नहीं मिल सका था. अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद टाटा स्टील को गोलमुरी केबुल टाउन में प्रत्येक घर में व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन देना होगा.