फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































झारखंड की चर्चित सामाजिक और धार्मिक संस्था रंगरेटा महासभा का दो दिवसीय शहीदी दिहाड़ा कार्यक्रम कल यानी रविवार से शुरू होगा, जिसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. राज्य के सबसे बड़े इस धार्मिक कार्यक्रम में पंजाब के अलावा बिहार, झारखंड और बंगाल से भी सिख संगत का जमशेदपुर आना शुरू हो गया है.
कल पंजाब से कीर्तनी और ढाडी जत्था के 40 सदस्य टाटानगर स्टेशन पर उतरे, तो रंगरेटा महासभा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. आज चंडीगढ़ से हवाई यात्रा द्वारा बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट के अध्यक्ष और कार सेवक जसवंत सिंह रांची एयरपोर्ट से जब जमशेदपुर पहुंचे तो चांडिल में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत गिल ने शॉल ओढ़ाकर उनका भी स्वागत किया.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत गिल ने कहा कि बाबाजी के शहीदी दिहाड़ा की शुरुआत कल सुबह टुईलाडुंगरी के श्री कलगिधर गुरूद्वारा साहिब से होगी. वे बोले इस कार्यक्रम में 17 दिसंबर को बतौर मुख्य अतिथि बाबा जीवन सिंह भलाई ट्रस्ट के अध्यक्ष और कार सेवक जसवंत सिंह चंडीगढ़ से शहर पहुंच गए हैं. उन्होने कहा कि 18 दिसंबर को उड़ीसा के राज्यपाल रघुबर दास भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. इस संदर्भ में उड़ीसा से राजभवन द्वारा मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए महामहिम के आगमन की पूर्व सूचना आज मिल गई है.
गिल ने बताया कि एग्रिको मैदान पूरी तरह से सज-धज कर तैयार हो गया है और संगत के लिए सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करने के लिए हमारी टीम दिन रात मेहनत कर रही है.