- ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य और पराक्रम का आभार व्यक्त किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में रविवार संध्या को जनता दल यूनाइटेड (उलीडीह) थाना समिति द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करने के लिए पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों को सम्मानित किया गया. जद (यू) उलीडीह थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम साकची स्थित गांधी घाट पर आयोजित किया गया. इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना द्वारा किए गए अदम्य साहस को सम्मानित किया गया, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया और पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया. भारत की सेना ने पाकिस्तान को घुटनों के बल ला खड़ा किया और युद्धविराम के लिए मजबूर कर दिया.
इसे भी पढ़ें : jamshedpur : तेली साहू समाज गोलमुरी क्षेत्र ने मनाया कर्मा जयंती, कार्यकम का उद्घाटन पूर्णिमा साहू और दिनेश कुमार ने किया
पूर्व सैनिकों का आभार और सम्मान व्यक्त किया गया
इस कार्यक्रम में जद (यू) के नेताओं ने पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया और भारतीय सेना के साहस को सलाम किया. सम्मानित किए गए पूर्व सैनिकों में सुशील कुमार सिंह, राजीव रंजन, पंकज कुमार सिंह, कुमार रवि, विवेक सिंह, कोमल दुबे, दिनेश सिंह, रामजीत प्रसाद, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुरेन्द्र प्रसाद मौर्या, डॉ. कमल शुक्ला, प्रमोद कुमार, ब्रज किशोर सिंह, सतनाम सिंह, रजत है, हंसराज सिंह और अजय कुमार सिंह शामिल थे. कार्यक्रम में जद (यू) जिला प्रवक्ता आकाश शाह, थाना समिति महामंत्री मनोज गुप्ता, शंकर बनर्जी, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.