खेल, पठन सामग्री और गर्म कपड़े लेकर हुए खुश, ये रहे मौजूद
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील एलडी-वन जेडीसी की टीम ने चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में सीएसआर एक्टिविटी के तहत पूरी टीम संग चांडिल के रास्काडीह गांव मे बच्चों के साथ केक कटिंग किया. उनके बीच गर्म कपड़े और खेलकूद के सामान के साथ-साथ बच्चों के बीच कॉपी किताब का वितरण किया गया. वहीं मिठाई और नाश्ता की भी व्यवस्था रखी गई थी. इस दौरान स्कूल शिक्षकों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. अंत मे एलडी-1 के चीफ हरि बाबू उपाध्याय और हेड पंकज कुमार पांडे ने पर्यावरण सुरक्षा के बारे में बच्चों को जानकारी दी. सभी एलडी-1 के यूसीएम और कर्मचारी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ.
इस दौरान जेडीसी चेयरमैन अमरनाथ ठाकुर, एचआर तुषार कांति पटनायक, यूएसएम डीकेएम राजू, अशोक कुमार, एचके यादव, निरंजन प्रसाद, अप्पू कुमार, बसंत बाग, चंदन कुमार सिंह, रौशन चंद्रवंशी, हरे राम शर्मा, मंतोष महतो, डॉली कुमारी, अकित कुमार, राजेश प्रमाणिक, गणेश हांसदा, दिलीप कुमार, पम्पी साहू आदि कर्मचारी शामिल थे.


