• बैठक में संगठन विस्तार और आगामी कार्यक्रमों की चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में जनता दल (यूनाइटेड) मानगो थाना समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक सरस्वती भवन, डिमना रोड में आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जद (यू) मानगो थाना समिति अध्यक्ष लालू गौड़ ने की. बैठक में जद (यू) पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, जिला मंत्री प्रेम सक्सेना, और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा अमृता मिश्रा शामिल हुईं. बैठक में संगठन की कार्यप्रणाली, अनुशासन, और कर्तृत्व निष्ठा पर विस्तृत चर्चा की गई. इसके साथ ही आगामी 1 मई को मजदूर दिवस की तैयारी पर भी चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने 4 महिला नक्सलियों को मार गिराया; 62 लाख का था इनाम

बैठक के दौरान मानगो थाना समिति का विस्तार करते हुए नीरज साहू को महासचिव के पद पर मनोनित किया गया. नीरज साहू का मनोनयन पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना गया है. इसके अलावा, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली और सभी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया. बैठक में दीपक गौड़, अनंत गोप, सूरज महली, मृत्यंजय सिंह, रवि गुप्ता, पन्नू कुमार, अमित कुमार, गणेश चंद्र, और अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version