- बालाघाट में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के तहत 4 महिला नक्सलियों को ढेर किया, इनाम की कुल राशि 62 लाख रुपये
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 4 महिला नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया. इन महिला नक्सलियों पर कुल मिलाकर 62 लाख रुपये का इनाम घोषित था. बालाघाट के एसपी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार वन रेंज में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर इन नक्सलियों का सफाया किया. इस कार्रवाई में मारे गए महिला नक्सलियों की पहचान और उनके नक्सली संगठन से जुड़े होने की पुष्टि की गई है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पतंजलि परिवार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय युवा योग महोत्सव शिविर का समापन
नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई, ऑपरेशन जारी रहेगा
एसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. हाल के दिनों में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आई है और सुरक्षाबलों ने कई बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दिया है. उनका कहना था कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान और भी तेज किया जाएगा. नक्सलियों से अपील की गई है कि वे सरेंडर कर दें क्योंकि सरकार उनके खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करेगी. वहीं, “मिशन 2026” के तहत मध्य प्रदेश और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालीमाटी का निरीक्षण, जर्जर भवन किया जा रहा ध्वस्त
देशभर में नक्सलियों के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय का अभियान तेज
देशभर में नक्सलियों के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक एक्शन मोड में अभियान शुरू किया है, जिसमें झारखंड, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी सघन अभियान चलाया जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा की गई कई बड़ी कार्रवाइयों में सैकड़ों नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है, और कई नक्सलियों ने सरेंडर किया है. छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर हाल ही में हुई बड़ी कार्रवाई में 5 नक्सली मारे गए थे, और इस ऑपरेशन में 1,000 से ज्यादा नक्सलियों को घेर लिया गया था.