फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची में स्थित मोशन इंस्टिट्यूट के छात्रों में इस बार के जेईई मेन की परीक्षा में औसत 97 पर्संटाइल प्राप्त कर सफलता अर्जित की है. बुधवार को जारी नतीजों में आदर्श कुमार- 98.06%, अंश राज- 96.83% और पलक कुमारी ने 95.09% पर्सेंटाइल प्राप्त कर इंस्टीच्यूट और जमशेदपुर का नाम रोशन किया है.
इस संबंध में साकची में आम बगान स्थित ‘मोशन’ के संचालक अर्जुन वालिया ने नतीजों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि जेइइ के नतीजे छात्रों के परिश्रम का परिणाम है और यहाँ की फैकल्टी के प्रयास की जीत है. प्रसन्नता से अभिभूत संचालकों ने इसे छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों की सफलता बताया.
वहीं मोशन की सफलता पर छात्रों के अभिभावकों ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा है कि उन्हें अविश्वसनीय उपलब्धि प्राप्त करने वालों उनके बच्चों को सफल बनाने में मोशन का अतुलनीय प्रयास है जिसकी वे सराहना करते हैं. मोशन राजस्थान के कोटा से संबंधित कोचिंग सेंटर है. इस बार इस संस्थान ने कमाल करते हुए इस साल चयन अनुपात 60.58% तक पहुंचा दिया है.