• छात्रों और समुदाय को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कर प्रेरित किया गया नशामुक्त जीवन के लिए
  • नशे के खिलाफ जागरूकता लाने में विद्यार्थियों की अहम भूमिका

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र स्थित जेम्को आजाद बस्ती कालीमाटी उच्च विद्यालय में बुधवार को नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में टेल्को थाना के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे. अभियान का उद्देश्य युवाओं और स्थानीय नागरिकों को नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवन शैली की ओर प्रेरित करना था. विभिन्न सत्रों में वक्ताओं ने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि पारिवारिक और सामाजिक ढांचे को भी कमजोर करता है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा कॉलोनी की कचरा समस्या पर विधायक संजीव सरदार के हस्तक्षेप से नगर परिषद हरकत में

प्रशासनिक सहभागिता से अभियान को मिला बल, युवाओं में दिखा उत्साह

विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय के छात्र इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक शामिल हुए और उन्होंने नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ ली. कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के शिक्षक और छात्र दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अवसर पर राकेश कुमार, करनदीप सिंह, रितु कुमारी, राधिका और रोहित कुमार जैसे शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने इस तरह के अभियानों की निरंतरता पर जोर दिया, ताकि समाज को नशा मुक्त किया जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version