• पुष्पा देवी हुई घायल, कंपनी प्रबंधन से मुआवजे की मांग

फतेह लाइव रिपोर्टर

जमशेदपुर के जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा रोड गेट के पास मंगलवार को करीब 4:30 बजे तेज़ आंधी के कारण एक 50 फीट ऊंचा पेड़ अनील प्रकाश के घर पर गिर गया. इस घटना में पुष्पा देवी को गंभीर चोट आई, और उन्होंने कहा कि यह पेड़ कई दिनों से सड़ चुका था, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जब पूरे पेड़ को काटने का काम हो रहा था, तो एक पेड़ क्यों छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : सेना के शौर्य और पीएम मोदी की हिम्मत को सलाम, बगोदर में तिरंगा यात्रा का आयोजन

इस घटना के बाद बस्ती वासियों ने सड़क जाम कर दिया और जब तक कंपनी प्रबंधन मुआवजा नहीं देती, तब तक सड़क नहीं खोली जाएगी, यह घोषणा की. मौके पर टेल्को थाना की पुलिस भी पहुंची, लेकिन रोड जाम जारी रहा. अनिल प्रकाश ने कंपनी प्रबंधन से मांग की कि उनके घर हुए नुकसान की पूरी जिम्मेदारी ली जाए और उचित मुआवजा दिया जाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version