फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर शहर के एक प्रज्ञा केंद्र में रेलवे टिकट की कालाबाजारी के खेल का भंडाफोड़ टाटानगर रेलवे सुरक्षा बल की सीआईबी विंग ने सोमवार को किया है. जानकारी के अनुसार सिदगोड़ा थाना के सहयोग से भुईयांडीह में चंदन प्रज्ञा केंद्र पर गुप्त सूचना पर सीआईबी ने धमक दी. ग्राहक बनकर पहुंची टीम ने रंगेहाथ प्रज्ञा केंद्र के संचालक चंदन कुमार को धर दबोचा.

इस कार्रवाई में उसके पास से विभिन्न रूट की 35 रेल टिकट बरामद की गई, जिसका मूल्य 40 हजार रूपये आंका गया है. उसने सीआईबी को बताया कि वह एक साल से प्रज्ञा केंद्र की आड़ में यह धंधा संचालित कर रहा था. टीम ने उसका कंप्यूटर, दो मोबाइल को जब्त कर लिया है. उसे कार्यालय लाया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

इस कार्रवाई में सीआईबी के इंचार्ज आरएस सिंह, अवर निरीक्षक रामबाबू सिंह, एएसआई अनंत डीला, जेके कुशवाहा, हेड कांस्टेबल मोहन सिंह और सुरोजीत हुई शामिल थे. मालूम हो कि लम्बे समय बाद टाटानगर आरपीएफ सीआईबी ने कोई बड़ी कार्रवाई की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version