फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री गुरु तेग बहादुर जी एवं उनके तीन शिष्यों के शहादत के 350 वें साल को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन के सुचारू व्यवस्था का जायजा लेने में भाजपा के युवा नेता सतबीर सिंह सोमू एवं उनकी टीम सोमवार से सक्रिय है। इस टीम ने उन मार्गो के सड़क एवं पेड़ों का जायजा लिया, जिन सड़कों से होकर इस नगर कीर्तन को गुजरना है।
सड़कों के गड्ढों को ठीक करवाने के लिए जुगसलाई नगर पालिका जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं जिला प्रशासन के संबंधित पदाधिकारी से मिलकर सड़कों की मरम्मत करवाने का काम अपनी निगरानी में करवाते रहे। बर्मामाइंस से लेकर जुगसलाई तक सड़क की मरम्मत में सरकार का रोड डिविजन लग गया है और मंगलवार की रात तक सब कुछ ठीक करने का आश्वासन इस भाजपा नेता को इंजीनियर दीपक सहाय एवं संदीप पासवान से मिला है।
शहरी क्षेत्र में पेड़ों की टहनियों की ट्रिमिंग भी जिसको प्रशासन से आग्रह कर करवाई गई। जुस्को प्रबंधन के आरके सिंह खुद मॉनिटर कर रहे हैं।
इस भाजपा नेता के साथ दमन प्रीत सिंह, चंचल भाटिया, सिमरन सिंह भाटिया, इंदर सिंह इंदर आदि लगे हुए हैं।