फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जमशेदपुर के उपायुक्त को मंगलवार को ज्ञापन दिया गया है. मोर्चा के ज्ञापन में मुख्य मुद्दा था कि पिछले 8 माह से आंदोलनकारी को पेंशन नहीं मिली है. आंदोलनकारियों को अविलंब पेंशन दी जाये.
साथ ही मुख्यमंत्री से पेंशन बढ़ोतरी, स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने और ताम्रपत्र देने के भी मांग की गई है. ज्ञापन देने वालों में सुनील कुमार तांती, डेमका सोय, लालू सरदार, शंकर मुंडा, संतोष सोरेन, झुलू तांती और आलोक वाजपेई, नंदा आदि उपस्थित थे.