फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड बंगवासी उन्नयन समिति की ओर से गुरुवार को मिस्टी इन होटल भालूबासा में संध्या 7:00 बजे से “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया था. मुख्य रूप से यह आयोजन विगत कुछ दिन पहले बार एसोसिएशन का चुनाव में अधिवक्ता रवींद्रनाथ दास अध्यक्ष पद पर सफल होने और उनके सहयोगी के रूप में अधिवक्ता बलाई पांडा उपाध्यक्ष पद पर सफल होने पर था.

यह भी पढ़े : Indian Railway : सतीश कुमार बने रेलवे बोर्ड के नए सीईओ, अंदर पढ़े उनका परिचय

यह बंग समाज के प्रति सफलता का पहचान है. यह आयोजन झारखंड बंगवासी उन्नयन समिति के अध्यक्ष तापस मित्र एवं अचिंताम गुप्ता उर्फ (अपुडा) राजेश राय की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. जमशेदपुर के तमाम बंग समिति एवं क्लब समाजिक कार्य करने का संगठन की ओर से सभी मौजूद थे.

जैसे झारखंड बांग्ला वासी उन्नयन समिति, बंगाल क्लब, सोनारी तरुण संघ, सेबाब्रती नील संघ, अन्वेषा झारखंड बांग्ला समिति, निखिल बंग साहित्य सम्मेलन, सौरव इवनिंग क्लब नामदाबाती, काली बाड़ी मिलन समिति, सिंहभूम बांगिया एसोसिशन प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, अमल संघ आदि संगठन की ओर से पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र के साथ सम्मानित किया गया. आने वाले समय में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की ओर से यह ऐलान किया गया की बांगो यूनियन समिति की ओर से कोई भी सदस्य आएंगे तो उनके लिए विशेष सेवा दिया जाएगा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version