फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड में लगातार दूसरी बार हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इण्डिया गठबंधन सरकार के गठन में बांग्लाभाषी समुदाय ने निर्णायक भूमिका निभाई है. झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति के महासचिव संदीप सिन्हा चौधरी ने मंत्री इरफान अंसारी, बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती और निरसा के विधायक अरूप चटर्जी के बांग्ला में शपथ लेने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह कदम राज्य में बंगालाभाषी आबादी के महत्व को रेखांकित करता है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेएनएसी की नाक के नीचे चल रहा यह खेल, जिम्मेदार मौन!

श्री चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि समिति द्वारा बीते चौबीस वर्षो से लगातार आंदोलन करने घोषणा की थी कि बांग्लाभाषी को नजर अंदाज कर कोई भी झारखण्ड में राज नहीं कर सकता. हाल के चुनावों के नतीजों ने इस रुख की पुष्टि की, जिसमें हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले इण्डिया गठबंधन ने बंगाला बहुल क्षेत्रों में अधिकांश सीटें हासिल कीं. झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति ने उम्मीद जताई कि सरकार राज्य की 1.3 करोड़ बांग्ला भाषी आबादी की मांगों और चिंताओं को संबोधित करेगी और उनके समाधान की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version