- मिड डे मील में सुधार के लिए 100 स्कूलों में सेंट्रल किचन बनाने का ऐलान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने अचानक बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल किचन का दौरा किया और वहां बनाए जा रहे मिड डे मील के भोजन का स्वाद लिया. यह कदम खास तौर पर चाईबासा में मिड डे मील खाने से बच्चों के बीमार पड़ने की घटना के बाद उठाया गया है. मंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि राज्य सरकार बहुत जल्द 100 स्कूलों में एक और सेंट्रल किचन स्थापित करेगी, ताकि बच्चों को पौष्टिक और स्वास्थ्यपूर्ण भोजन मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अजय राम को भाई की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा
मिड डे मील बनाने वाले कर्मचारियों को नौकरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा
मंत्री रामदास सोरेन ने यह भी कहा कि जिन स्कूलों में मिड डे मील का भोजन तैयार किया जाता है, उन कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित रहेगी और उन्हें वेतन भी मिलेगा. लेकिन उनका कार्य अब केवल सेंट्रल किचन से भोजन लाकर बच्चों को वितरित करना होगा. सरकार का उद्देश्य बच्चों को सही पोषण देने और कुपोषण को समाप्त करना है, इसके लिए सेंट्रल किचन की प्रक्रिया में भी बदलाव किया जाएगा.