जमशेदपुर।

झारखंड ह्यूमनिटी फाउंडेशन के द्वारा दसवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मुस्लिम छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं छात्रों के बेहतर भविष्य को लेकर काउंसलिंग भी की जाएगी. कार्यक्रम के संबंध में संस्था द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर बुधवार को जानकारी दी गई. जहां संस्था के अध्यक्ष रियाज़ शरीफ के अलावा कई सदस्य मौजूद थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए रियाज़ शरीफ ने कहा कि 2023 अवॉर्ड फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस का आयोजन 25 जून को राजवाड़ा पैलेस में आयोजित किया जा रहा है. जहां इस वर्ष 10वीं में पास करने वाले 500 से अधिक छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं इस कार्यक्रम में 45 से अधिक स्कूल भाग ले रहे हैं. जहां हम लोगों के द्वारा सीबीएसई, आईसीएसई, एवं जैक बोर्ड के छात्रों के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version