फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन में झारखण्ड इंटक एवं जॉइन्ट एक्शन कमिटी के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के उमीदवार डॉ अजय कुमार एवं बन्ना गुप्ता के समर्थन में एक सभा की गई, जिसमें जमशेदपुर की जॉइन्ट एक्शन कमिटी के लगभग सभी महामंत्री एवं इंटक के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सभा को इंटक नेता राकेशवर पांडे, रघुनाथ पांडे, आनंद बिहारी दुबे, अशोक चौधरी, विजय खान, संजीव श्रीवास्तव, महेन्दर मिश्रा, बिनोद राय, शिवलखन सिंह, पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह, मनोज सिंह, परबिंदर सिंह सोहल, अमित सरकार, अंजनी कुमार, संजय सिंह, अमन सिंह, ददन सिंह, राजेश सिंह राजू, के पी तिवारी, राणा सिंह, जी एस गिरी, पिंटू श्रीवास्तव, शिखा चौधरी, उषा सिंह, शहनाज रफीक, संजय मुखी, गुरदीप सिंह काके, बीरबल सिंह, डी एन पांडे ने सम्बोधित किया.
इसमें राकेश्वर पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की इस बार नहीं तो कभी नहीं, पूर्वी के उम्मीदवार डॉ अजय कुमार एवं पश्चिम के बन्ना गुप्ता दोनों ही जनता के बीच रहने वाले हैं. किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. हर समय जनता एवं मजदूरों की भलाई के लिये काम करते हैं. हम सभी इंटक के कार्यकर्ताओं को पंजा छाप पर बटन दबा कर झारखण्ड में कांग्रेस पार्टी के हांथो को मजबूत करना है एवं गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना है.
इस अवसर पर टिनप्लेट यूनियन से सतनाम सिंह, मुन्ना खान, रमेश राव, वकील खान, संजय कुमार सिंह, भूपेंदर कुमार, संग्राम किशोर दास, अमृत झा, सुकेश कुमार मिश्रा, अनिल कुमार, कुंदन कुमार सिंह, जगराज सिंह, एवं शहर की विभिन्न यूनियनों से आये हुए यूनियन के पदाधिकारी, कमिटी मेंबर, सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.