फतेह लाइव, रिपोर्टर.
छोटागोविंदपुर पटेल भवन मे झारखंड कुरमी महासभा की एक बैठक हुई. इस बैठक मे कुरमी समाज द्वारा तय किया गया की 13 नवंबर को होने वाले मतदान मे कुरमी समाज एनडीए गठबंधन को वोट करेगी. जुगसलाई विधानसभा में आजसू के प्रत्याशी रामचन्द्र सहिस को भारी मतो से विजयी बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय कुरमी महासभा की महिला अध्यक्ष लता ॠषि चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश की झारखंड कुरमी महासभा की महिला अध्यक्षा शांति महत्तो उपस्थित थी. सभा का संचालन शंभू शरण, सभा की अध्यक्षता अशोक मंडल ने किया. सभा की शुरूआत रामाशिश सिंह द्वारा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष को गुलदस्ता दे कर किया गया. सभी ने एक स्वर में कहा एनडीए गठबंधन को जिताना है. कार्यक्रम में जितेन्द्र सिंह, विश्राम प्रसाद, शैलेश कुमार, राजीव कुमार, धीरेन्द्र सिंह, धर्मवीर सिंह, रंजन कुमार, अजित कुमार, विनय कुमार मधुलिका मेहता, डॉ अमर सिंह, रौशन, एंव अन्य लोग उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सिख समाज ने निकाली प्रभातफेरी