शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का लिया संकल्प
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बुधवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों से संवाद किया और उनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान की सराहना की. मंत्री सोरेन ने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते हैं और उनका योगदान अपरिमेय है.
उन्होंने शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया और राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाने की बात की.
मंत्री ने शिक्षकों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक सशक्त तरीके से निभाएं, जिससे राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके. कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया, जिन्हें मंत्री ने गौर से सुना और समाधान का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम के आयोजन से शिक्षकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ