फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सिख विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को ओड़िशा के गवर्नर रघुवर दास से उनके एग्रीको स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनसे चुनाव पर चर्चा की और आंकलन किया गया की बीजेपी प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे और केन्द्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. इसके साथ ही पप्पू बूथों पर भी सक्रिय रहे. प्रत्याशी विद्युत वरण महतो से भी उनकी मुलाकात हुई.
इस दौरान उनके साथ विहिप नेता अवतार सिंह गाँधी, प्रधान दलबीर सिंह, दलजीत सिंह बाबू, परमजीत सिंह चन्नी, लखिन्दर् सिंह लाली, गुरबख्श सिंह गच्ची, जसवंत सिंह, संत्ता सिंह, जस्मैर सिंह जस्सी, रंधीर सिंह, गच्छी विल्कु, गूरदयाल सिंह टीटू, सिर्ताज सिंह, सतबीर सिंह, दिलवारी, अवतार सिंह सोय, सीतारामडेरा के प्रधान, हरजिंदर सिंह, जसबीर सिंह सोनी एवं अन्य कई लोग शामिल थे.